IPL 2020: धोनी सेना धूमधाम से जीती, किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया

वॉटसन और डू प्लेसी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स धूमधाम से जीत के रास्ते पर लौट आई है.

चेन्नई ने रविवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया.

चेन्नई की पांच मैचों में ये दूसरी जीत है और पंजाब की चौथी हार है.

आईपीएल में जो दबदबा चेन्नई टीम की पहचान रहा है, अपने पांचवें मैच में धोनी की टीम ने उसी की झलक दिखाई.

179 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरे चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन और फ़ाफ डू प्लेसी ने पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली. ऐसा लगा कि ये दोनों पिछले तीन मैचों में मिली हार की खीज उतार रहे हों.

इन दोनों ने 17.4 ओवर में नाबाद 181 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. डू प्लेसी 87 और वॉटसन 83 रन बनाकर नाबाद रहे. वॉटसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

वॉटसन और डू प्लेसी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

ओपनर्स का हल्ला बोल

शेन वॉटसन ने शेल्डन कॉटरेल के पहले ही ओवर में दो चौके जड़कर बता दिया कि आज वो किस इरादे में है. तीसरे ओवर में उन्होंने कॉटरेल पर एक और चौका जड़ा. चौथे ओवर में हरप्रीत बरार की गेंद को उन्होंने बाउंड्री के बाहर पहुंचाया.

दूसरे छोर से आंखें जमने के बाद डू प्लेसी भी हाथ खोलने लगे. पांचवें ओवर में उन्होंने मोहम्मद शमी पर पहला चौका जड़ा और अगले ही ओवर में क्रिस जॉर्डन पर चार चौके जमाए. इसी ओवर में चेन्नई का स्कोर पचास रन के पार चला गया.

आठवें ओवर में चेन्नई के ओपनरों के निशाने पर हरप्रीत थे. इस ओवर में वॉटसन ने दो और डू प्लेसी ने एक चौका जमाया.

अगले ओवर में वॉटसन ने रवि विश्नोई की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा.

10वां ओवर ख़त्म हुआ तो चेन्नई की टीम बिना नुक़सान 101 रन बना चुकी थी और मैच पूरी तरह उनकी पकड़ में दिख रहा था.

शेन वॉटसन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रनों की बरसात

11वें ओवर में वॉटसन ने जॉर्डन पर लगातार दो चौके जड़कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. दो गेंद बाद डू प्लेसी ने भी पचास रन का आंकड़ा अपने नाम कर लिया. वॉटसन ने 31 तो डू प्लेसी ने 33 गेंद में पचास रन बनाए.

15वां ओवर ख़त्म हुआ तो चेन्नई के खाते में 150 रन दर्ज हो चुके थे. जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में सिर्फ़ 29 रन बनाने थे. 17वें ओवर में डू प्लेसी ने जॉर्डन पर दो चौके जड़े. इस ओवर में कुल 12 रन बने और चेन्नई को आखिरी तीन ओवर में 11 रन बनाने थे. लेकिन चेन्नई के ओपनर 20 ओवर तक जीत के लिए इंतज़ार करने को तैयार नहीं थे.

18वें ओवर में डूप्लेसी ने शमी की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर जीत दिला दी.

शार्दुल ठाकुर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

किंग्स इलेवन- 178/4 (20 ओवर)

इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी और 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाए.

पंजाब ने के लिए केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 52 गेंदों में 63 रन बनाए. उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला.

राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 61, मनदीप सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 और निकोलस पूरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े.

पूरन ने 17 गेंद में 33, मनदीप सिंह ने 16 गेंद में 27 और मयंक अग्रवाल ने 19 गेंद में 26 रन बनाए.

सरफराज़ ख़ान 14 और ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 39 रन देकर दो विकेट लिए. रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया. सबसे किफायती गेंदबाज़ दीपक चाहर रहे. उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ़ 17 रन दिए.

IPL 2020: Points table. . .
IPL 2020: Match schedule. All the IPL matches will be played across Dubai, Abu Dhabi and Sharjah, with night matches starting at 7.30pm IST. .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)