अफ़ग़ान स्पिनर का ऑलराउंडर प्रदर्शन, हैदराबाद फ़ाइनल में

राशिद ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राशिद ख़ान ने बल्ले से भी बनाए रन

आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए क्वालिफ़ायर-टू मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली.

इससे अब यह तय हो गया है कि रविवार को होने वाले फ़ाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से हैदराबाद भिड़ेगी. एक हफ़्ते के अंदर इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मौक़ा होगा जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

इससे पहले क्वालिफ़ायर-वन मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को हराया था.

आंद्रे रसेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आंद्रे रसेल ने बनाए तीन रन

फ़ाइनल से ऐसे चूकी केकेआर

आज हुए मुक़ाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी लग रहा था क्योंकि उसने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला लिया था.

इस दौरान उसने हैदराबाद की रन गति को क़ाबू में रखा लेकिन इस पूरे मैच के हीरो रहे अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ राशिद ख़ान जिन्होंने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने नाबाद 34 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए.

हैदराबाद द्वारा दिए गए 175 रन के लक्ष्य से पार पाने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफ़ी अच्छी थी और उसके सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने 48 रन बनाए.

पूरा स्कोरकार्ड देखें:

चौथे ओवर में सुनील नारायण 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए नितीश राणा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वह भी नौवें ओवर में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद रॉबिन उथप्पा (2) और कप्तान दिनेश कार्तिक (8) भी टीम को संभाल नहीं पाए और आते ही पवेलियन चलते बने.

छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शुभम गिल (30) ने टीम को जीत की आस दिखाई ज़रूर लेकिन वह भी 20वें ओवर में आउट हो गए.

कोलकाता को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन हैदराबाद के कार्लस ब्रेथवेट की गेंदबाज़ी के आगे यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका और टीम नौ विकेट के नुकसान पर केवल 161 रन बना पाई.

शिखर धवन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिखर धवन ने बनाए 34 रन

राशिद ख़ान ने हैदराबाद के रनों को दी गति

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला लिया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के रिद्धिमान साहा और शिखर धवन की जोड़ी ने 56 रन की साझेदारी की.

आठवें ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. उन्होंने 24 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए थे. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान केन विलियम्सन का विकेट आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिर गया. उन्होंने केवल तीन रन बनाए थे.

टीम की बल्लेबाज़ी को रिद्धिमान साहा और शाकिब अल हसन ने आगे बढ़ाया. शाकिब ने 28 और साहा ने 35 रन बनाए थे. हैदराबाद की टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी और उसके विकेट भी गिर रहे थे लेकिन आठवें नंबर पर आए बल्लेबाज़ राशिद ख़ान ने टीम के रनों में तेज़ी दी.

आईपीएल में अब तक अपनी स्पिन गेंदों से सबको छकाने वाले राशिद ने बल्लेबाज़ी के भी जौहर दिखा दिए. उन्होंने कुल 10 गेंदों में 34 रन बनाए. इसमें उन्होंने चार छक्के और दो चौके भी जड़े.

राशिद के इस प्रदर्शन से हैदराबाद 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन बनाने में सफ़ल रही.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)