इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में रविवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन समारोह संपन्न हुआ.

करारा स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. रविवार की रात कुछ ऐसा रहा करारा स्टेडियम के अंदर का नज़ारा है.
करारा स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रमंडल खेल के सफलतापूर्व समापन होने की खुशी में करारा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था.
उसैन बोल्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के संगीतकार एंथनी सालिया के साथ झूमते हुये जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट.
झंडे के साथ मार्च

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, समारोह के समापन पर राष्ट्रमंडल खेल में शामिल हुए देशों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के झंडे के साथ मार्च निकाला.
राष्ट्रमंडल खेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. भारतीय एथलीटों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक सहित 66 पदक हासिल किए. मेडल टैली में भारत तीसरे स्थान पर रहा जबकि 198 पदकों साथ मेज़बान ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर और इंग्लैंड 136 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. समापन समारोह में भारत के एथलीट तिरंगे साथ नज़र आए.
राष्ट्रमंडल खेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के समापन पर कई दिग्गज भी शामिल हुए. खिलाड़ियों और अन्य लोगों के सामने गोल्ड कोस्ट शहर के मेयर थॉमस रिचर्ड टेट अपनी बात रखते हुए.
करारा स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, करारा स्टेडियम में 2018 राष्ट्रमंडल खेल के समापन समारोह के दौरान ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने भी भाषण दिया.
यूथ यिंदी और द ट्रीटी प्रोजेक्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूथ यिंदी और द ट्रीटी प्रोजेक्ट ऑस्ट्रेलिया का एक म्युज़िकल ग्रूप है,जिसने समारोह समापन में समां बांधा.
ऑस्ट्रेलियाई गायिका सामंथा जाद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई गायिका सामंथा जाद ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के समापन की खुशी में अपने कई गीत गाए और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
टुंडी फ़ीनिक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, म्यूज़िकल आर्टिस्ट टुंडी फ़ीनिक्स ने कई सपोर्टिंग डांसर के साथ अपना अभिनय दिखाया.
करारा स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, खुशी में झूमे हुए दुनिया भर के खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल से विदा लेने से पहले सोचा, एक सेल्फी तो बनती है.