ट्रांसजेंडर बॉक्सर जो मर्दों पर भारी पड़ती हैं

थाईलैंड की ट्रांसजेंडर बॉक्सर रोज़ बान चारोन्सुक को रिंग में देखकर उनके विरोधी दहल जाते हैं.

ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, लाल रंग की लिपस्टिक में उन्हें देखकर आप कुछ और अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन थाईलैंड की ट्रांसजेंडर बॉक्सर रोज़ बान चारोन्सुक को रिंग में देखकर उनके विरोधी दहल जाते हैं.
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, यकीन न हो तो उस पुरुष बॉक्सर से पूछिए जो पांच राउंड के मुक़ाबले में रोज़ के हाथों पराजित हुए हैं. रोज़ से हारने वाले पुरुष बॉक्सर के लफ्ज़ों में कहा जाए तो वो एक मर्द की तरह लड़ती हैं क्योंकि रोज़ वाकई में एक मर्द ही हैं.
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, रोज़ 'मुआय थाई' (थाईलैंड में खेले जाने वाली बॉक्सिंग) प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर बॉक्सर हैं. मुक़बाले देखने आए दर्शक रोज़ का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, इस अनुभव पर रोज़ कहती हैं, "ट्रांसजेंडर होने का ये मतलब नहीं कि आप कमजोर हैं. हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं."
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, रोज़ अभी 21 बरस की हैं. लेकिन बॉक्सिंग से उनकी दोस्ती आठ साल की उम्र में ही हो गई थी. रोज़ के अंकल ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया था. रोज़ के जुड़वां भाई भी 'मुआय थाई' फ़ाइटर हैं.
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, रोज़ को काफी पहले ये एहसास हो गया था कि उनके भीतर एक औरत रहती है. उन्होंने मेक-अप करना शुरू कर दिया और रिंग में वे स्पोर्ट्स ब्रा पहनती हैं.
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, जिन छोटे शहरों में रोज़ रिंग में उतरीं, वहां उनके पहनावे से कुछ पुरुष प्रतिस्पर्धी परेशान हो गए. रोज़ ने बताया, "उनका कहना था कि वे एक गे व्यक्ति से नहीं लड़ना चाहते, शायद हार या जीत की सूरत में वे असहज हो जाते."
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, रोज़ आगे कहती हैं, "इस तरह के अपमान से मेरा राब्ता अब भी होता है लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती."
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, थाईलैंड को गे और ट्रांसजेंडर लोगों का स्वर्ग माना जाता है लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग ये मानते हैं कि उनके साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जाता है.
ट्रांसजेंडर बॉक्सर

इमेज स्रोत, ATHIT PERAWONGMETHA/Reuters

इमेज कैप्शन, ऐसा नहीं है कि रोज़ थाईलैंड की पहली ट्रांसजेंडर बॉक्सर हैं. पहली ट्रांसजेंडर बॉक्सर के तौर पर परिन्या नॉन्ग टूम चैरोन्फोल का लिया जाता है. परिन्या पर 2004 में थाईलैंड में ब्यूटीफुट बॉक्सर नाम से फिल्म भी बन चुकी है. परिन्या इन दिनों एक बॉक्सिंग स्कूल चलाती हैं और रोज़ भी आगे चलकर यही करना चाहती हैं. सभी तस्वीरें और फ़ोटो कैप्शन: समाचार एजेंसी रॉयटर्स