| सद्दाम हुसैन के दो साल बाद | |||
![]() | अली सालिम, मैकेनिक, 27 वर्ष बिजली अब भी एक समस्या है. आज सुबह भी बिजली नहीं थी. मैं कब काम कर सकता हूँ. सिर्फ़ दो घंटे बिजली आई थी और उसके बाद चार घंटे तक गुल रही. घर में फ्रीज़र है लेकिन मैं उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता. इराक़ के पास अच्छी ज़मीन है. हम सब्ज़ियों का निर्यात किया करते थे. अब हमें पड़ोसी देशों से सब्ज़ियाँ मंगानी पड़ती हैं और दाम ऊँचे हैं. किसानों की उत्पादन क्षमता भी घट गई है. नई सरकार को सीमाएँ बंद करनी होंगी और उसके बाद बाथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निपटा जाना चाहिए. | ||
तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें | |||||||||||||||||||||||
| आगे | ||||||||||||||||||||||