| श्रीलंका में मतदाताओं की शंका | |||
![]() | आर सुब्रमण्यम, 18, छात्र भविष्य अनिश्चित है. शांति प्रक्रिया भी अस्थाई नज़र आती है. हम एक और युद्ध नहीं चाहते हैं. लोगों के बीच आपसी रिश्ते बिगड़ रहे हैं. वे एक दूसरे से बहुत लड़-झगड़ रहे हैं. मैं इस देश में रहते हुए मुझे उम्मीद की किरण नज़र नहीं आती. मैं ब्रिटेन जाना चाहता हूँ ताकि वहाँ अच्छी पढ़ाई करके भविष्य संवार सकूँ. मेरे तीन तमिल दोस्त पहले से ही वहाँ हैं. | ||
तस्वीरें देखने के लिए नंबरों पर क्लिक करें | |||||||||||||||||||
| अगली | ||||||||||||||||||