![]() | |
![]() खेल 2003 खेल के लिहाज से वर्ष 2003 काफ़ी उलटफेर वाला रहा. क्रिकेट हो फ़ुटबॉल हो या फिर टेनिस.
कई रिकॉर्ड बने, कई नए चैंपियन बने और पुराने धुरंधरों ने मात खाई. खेल के मैदान पर विवाद हुए तो मैदान के बाहर भी. क्रिकेट और रग्बी में इस साल विश्व कप का आयोजन हुआ. भारतीय उपमहाद्वीप में जहाँ क्रिकेट के बुख़ार का अंत दुखद हुआ और भारत को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से फ़ाइनल में मात मिली. लेकिन साल का अंत आते-आते भारत ने क़रीब 23 साल बाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर हराकर क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ दिया.
हॉकी में भारतीय टीम ने नई ऊँचाई हासिल की. कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ख़िताबी जीत के साथ-साथ चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को कई बार हराने का भी गौरव हासिल किया. भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज और अंजलि भागवत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया तो ईस्ट बंगाल ने भारत के बाहर किसी भी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जीत हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया. स्नूकर में भारत के पंकड आडवाणी ने विश्व चैंपियनशिप जीतकर नई मिसाल क़ायम की, तो विश्वनाथन आनंद ने रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीतकर. अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में इंग्लैंड के कप्तान डेविड बेकम का रियाल मैड्रिड जाना एक बड़ी घटना रही. साथ में विश्व कप फ़ुटबॉल के लिए पिछले चैंपियन को भी क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलने का फ़ैसला विवादित रहा. लेकिन आख़िरकार चली अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल संघ फ़ीफ़ा की ही यानी ब्राज़ील को भी क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है. जिनेदिन जिदान को फ़ीफ़ा की तरफ से इस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. तो फ़ुटबॉल के मैदान पर एक ऐसी दुखद घटना हुई, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. कैमरून के स्टार खिलाड़ी मार्क विवियन फ़ो की मैदान पर ही मौत हो गई. रग्बी विश्व कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचा. तो माइकल शूमाकर भी कहाँ पीछे रहने वाले थे उनके नाम तो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. इसी साल टेनिस के महान खिलाड़ी पीट सम्प्रास ने खेल को अलविदा कहा, तो अमरीका के एंडी रॉडिक ने नंबर वन स्थान हासिल कर अपने देश के दबदबे को साबित कर दिया.
विलियम्स बहनों का रुतबा तो रहा, लेकिन घायल होने के कारण लंबे समय तक वे कोर्ट से बाहर ही रहीं और इस कारण नंबर वन खिलाड़ियों की दौड़ में एक दूसरे को पछाड़ती रही बेल्जियम की जस्टिन हेनिन हार्डिन और किम क्लाइस्टर्स. डेविस कप में ऑस्ट्रेलिया ने 23 वीं बार ख़िताबी जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट में मैच फ़िक्सिंग के बाद रिश्वतख़ोरी का नया मामला सामने आया जब चयनकर्ताओं ने मुंबई के क्रिकेटर अभिजीत काले पर रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाया. अभी भी भारतीय क्रिकेट इन आरोपों से जूझ रहा है. कुल मिलाकर इस साल खेल के लिए तमाम उलटफेर से भरपूर रहा. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^ऊपर चलें | |||