![]() | |
![]() फ़लस्तीनी चुनाव में मुख्य पार्टियाँ जनवरी 2006 के फ़लस्तीनी संसदीय चुनाव में कई पार्टियाँ हिस्सा ले रही हैं. एक ओर सत्ताधारी फ़तह पार्टी है तो दूसरी ओर चरमपंथी संगठन हमास भी चुनाव लड़ रहा है . इसके अलावा कई गठबंधन भी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुक़ाबला फ़तह और हमास के बीच ही माना जा रहा है. फलस्तनी केंद्रीय चुनाव आयोग की सूची के मुताबिक़ चुनावी मैदान में करीब 400 उम्मीदवार हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^पन्ने पर ऊपर जाने के लिए क्लिक करें | |||