चुनाव आयोग
फ़लस्तीनी चुनाव आयोग का मुख्यालय रमल्ला में है और प्रांतीय दफ़तर ग़ज़ा में है. इसके अलावा ग़ज़ा और पश्चिमी तट के सभी 16 चुनाव क्षेत्रों में भी दफ़तर हैं. चुनाव आयोग में नौ सदस्य हैं और ये सदस्य फ़लस्तीनी जजों और वकीलों के पैनल से चार साल के लिए चुने जाते हैं. चुनाव आयोग स्थानीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगरानी की इजाज़त देता है. फ़लस्तीनी चुनावों की निगरानी के लिए यूरोपीय संघ ने एक बड़ा दल भेजा है. जापान सरकार भी फ़लस्तीनी क्षेत्रों में एक निगरानी दल भेज रही है. संसदीय चुनाव करवाने के लिए जापान ने सात लाख बीस हज़ार डॉलर की आर्थिक मदद भी दी है. |