News image
चुनाव में प्रमुख नेता
News image
प्रमुख नेता
 
 
 
 
 
नेता

प्रमुख नेता

 

इसराइल के राजनीतिक परिदृश्य पर कई सालों से अरियल शेरॉन ही छाए हुए हैं लेकिन वर्ष 2006 के शुरू में गंभीर रुप से बीमार पड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि वे राजनीतिक रूप से तो सक्रिय नहीं हो पाएँगे. सो इस बार के चुनाव में प्रमुख दावेदारों में उनका नाम उभर कर नहीं आया है. इस बार जिन मुख्य नेताओं का नाम चुनाव में उभर कर सामने आया है वो हैं- कदिमा पार्टी के नेता एहुद ओल्मर्ट (जो वर्तमान उप प्रधानमंत्री भी हैं), लिकुड पार्टी के नेता बिन्यामिन नेतन्याहू और लेबर पार्टी के नेता आमिर पेरेट्ज़.
 
^^ऊपरBack to Index >>