| | 

मुंबई की बदनाम गलियाँ कमाठीपुरा और फ़ारस रोड मुंबई की वो बदनाम गलियाँ हैं जहाँ जिस्म का व्यापार होता है. यहाँ औरतों के नाम नहीं उनके नंबर होते हैं. ज़िंदगी यहाँ दौड़ती भागती नहीं है, रेंगती और सिसकती है. मेकअप की तहों के पीछे ज़िंदगी के कड़वे सच को छुपाती ज़िंदा लाश की तरह जीने पर मजबूर इन औरतों के साथ उनके बच्चे वक़्त से पहले जवान हो जाते हैं और अक्सर इन बदनाम गलियों में उन्हीं की ज़िंदगी का एक हिस्सा बन जाते हैं. थके-थके जिस्म और ज़हन को ताज़गी देने की कोशिश में ये औरतें कभी शराब तो कभी नशीले पदार्थों का सहारा लेती हैं. हालाँकि माताएँ नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे उनके नक़्शे क़दम पर चलें, लेकिन माहौल और हालात से मजबूर और बेबस उन्हें अपने साथ ही अपनी जैसी ज़िंदगी जीते हुए देखने पर मज़बूर हैं. यह उन्हीं बच्चों की कहानी है. हमने उन बच्चों की तस्वीरें उनके परिजनों इजाज़त से प्रकाशित की हैं....रेहाना बस्तीवाला, मुंबई | |