News image
ट्वेन्टी 20 विश्व कप 2007
News image
परिचय
 
 
 
 
 
 
 
 
परिचय

परिचय

 

पहले आईसीसी ट्वेन्टी-20 विश्व कप का आयोजन वर्ष 2007 में दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था.

प्रतियोगिता से पहले किसी ने यह नहीं सोचा था कि लोग इतने उत्साह से मैच देखेंगे और प्रतियोगिता इतनी सफल होगी.

कुछ महीने पहले वेस्टइंडीज़ में हुए विश्व कप का आयोजन उतना सफल नहीं रहा था. इस कारण लोगों को ट्वेन्टी-20 विश्व कप की सफलता पर संदेह था.

लेकिन लोगों का संदेह दूर हुआ और प्रतियोगिता सुपरहिट साबित हुई. दो चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मैच हुआ और काफ़ी रोमांचक भी.

भारत ने साँस रोक देने वाले इस मैच में पाँच रन से जीत हासिल की.

(संकलन और प्रस्तुति: पंकज प्रियदर्शी, बीबीसी संवाददाता)
 
^^ऊपर चलेंपहले पन्ने पर चलेंट्वेन्टी-20 विश्व कप विशेष