![]() | |
![]() फ़लस्तीनी प्राधिकरण फ़लस्तीनी प्राधिकरण फ़लस्तीन प्रशासित क्षेत्रों के प्रशासन के लिए बनाया गया संगठन है.
फ़लस्तीनी प्राधिकरण का गठन 1994 में इसराइली सरकार और पीएलओ यानि फ़लस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइज़ेशन के बीच ओस्लो में हुए समझौते के बाद हुआ. प्राधिकरण का गठन एक अस्थायी प्रशासनिक संगठन के तौर पर किया गया था. मई 1994 को इसराइल और पीएलओ के बीच काहिरा में सहमति हुई थी कि इसराइल, फ़लस्तीनी कब्ज़े वाले क्षेत्रों को खाली कर देगा. प्राधिकरण का मक़सद इन्हीं इलाक़ों में प्रसशासन का कामकाज देखना था जिन्हें इसराइल ने खाली किया था. औपचारिक तौर पर फ़लस्तीनी प्राधिकरण को फ़लस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण कहा जाता है. फ़लस्तीनी प्राधिकरण के मुख्य अंग हैं: 1.संसद 2.अध्यक्ष 3.प्रधानमंत्री 4.कैबिनेट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^ऊपर चलें | |||