इसराइल चुनाव से जुड़े तथ्य

अगले पन्ने पर जाने के लिए नंबरों पर क्लिक करें
News imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews image
23456
 
 इसराइली संसद
 
इसराइल चुनाव

 

इसराइल में 28 मार्च को संसदीय चुनाव हो रहे हैं. इसराइली संसद को कनेसेट कहते हैं और इसमें 120 सीटे हैं. आख़िरी आम चुनाव वर्ष 2003 में हुए थे. कदिमा, लेबर और लिकुड पार्टियों के अलावा कई छोटी पार्टियाँ भी चुनाव में हिस्सा ले रही है. वर्तमान संसद में करीब 15 पार्टियाँ हैं हालांकि जब 2003 में चुनाव हुए थे तो 13 पार्टियों ने चुनाव लड़ा था. अरियल शेरॉन लिकुड पार्टी में रहते हुए लेबर पार्टी के साथ गठबंधन सरकार चला रहे थे लेकिन पिछले साल के आख़िर में लेबर ने गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का फ़ैसला किया था. इसके बाद आम चुनाव घोषित किए गए. पिछले तीन सालों में अरियल शेरॉन ने गठबंधन सरकार में कई सहयोगी पार्टियाँ बदली हैं. इस बार मतदान के लिए करीब आठ हज़ार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
 
^^वापस ऊपर चलेंवापस पहले पन्ने पर चलेंबीबीसी हिंदी के मुख्य पृष्ठ पर चलें