![]() | पूरी जानकारी के लिए प्रत्येक वर्ष पर क्लिक करें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
![]() | वर्ष 2001 अक्तूबर 2001 अल जज़ीरा ने ओसामा बिन लादेन के धमकी भरे पत्र को जारी किया जिसमें अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक कार्रवाई रोकने की चेतावनी दी गई थी. इस धमकी में कहा गया था कि अमेरिका मध्य पूर्व के देशों में हस्तक्षेप करना रोक दें अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. नवंबर 2001 एक ख़त में ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान के मुसलमानों से अपील की कि उन्हें इस्लाम के हक़ में उठ खड़े होना चाहिए और अपने देश को अमेरिका की अफगान विरोधी नीतियों का साथ देने से रोकना चाहिए. दिसंबर 2001 अमरीकी सैनिकों ने बिन लादेन के एक रेडियो मैसेज को कैच किया. यह संदेश अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ी क्षेत्र टोरा-बोरा से प्रसारित किया गया था. लेकिन अमरीकी अधिकारियों ने माना कि वे अब तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि अल क़ायदा प्रमुख बिन लादेन आख़िर छिपे कहाँ हैं? | |||
| ^^ऊपर चलें | |||