News image
चुनावी मैदान में प्रमुख पार्टियाँ
News image
प्रमुख पार्टियाँ
 
 
 
 
 
 
बैनर

प्रमुख पार्टियाँ

 

इसराइल में 28 मार्च को आम चुनाव हैं. इसराइली संसद के लिए होने वाले इस चुनाव में तीन मुख्य पार्टियाँ चुनावी मैदान में हैं- कदिमा पार्टी, लिकुड पार्टी और लेबर पार्टी. इसके अलावा कई छोटी पार्टियाँ भी चुनाव में हिस्सा ले रही हैं. कुल मिलाकर 31 पार्टियाँ चुनावी मैदान में हैं. इसराइली संसद को कनेसेट कहा जाता है और इसकी 120 सीटों के लिए मुकाबला होगा. पिछला चुनाव 2003 में हुआ था.

चुनाव में प्रमुख पार्टियाँ
1. कदिमा पार्टी
2.लेबर पार्टी
3. लिकुड पार्टी
 
^^ऊपर चलेंBack to Index >>