| | 

प्रमुख मुद्दे
ब्रितानी चुनाव में मुद्दे अनेक हैं. मगर दावे से ये कहना संभव नहीं कि सबसे भारी कौन है. अगर इराक़ युद्ध की छाया हावी है तो स्वास्थ्य को लेकर भी अख़बारों में सुर्ख़ियाँ कम नहीं बनीं. अगर आतंक के विरूद्ध लड़ाई की चर्चा होती है तो पेंशन को लेकर भी बात उतने ही महत्व से उठती है. अगर बाहर से आए लोगों को शरण देने के मुद्दे पर हो-हल्ला होता है तो शिक्षा को लेकर भी पार्टियों और उम्मीदवारों को उतनी ही सख़्ती से कसौटी पर परखा जाता है. आइए एक नज़र डालें कि क्या हैं ब्रिटेन के चुनाव में प्रमुख मुद्दे और तीनों प्रमुख दलों ने उनके बारे में क्या वादे किए हैं. | |