| | 
| |
फ़ुटबॉल के महानायक
दुनिया में फुटबॉल के इतने महान खिलाड़ी हुए हैं कि 10 या 20 खिलाड़ियों में इसे समेटना मुश्किल है. एक पूरा दौर रहा है ऐसे खिलाड़ियों का. जिन्होंने मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता. वो चाहे एयोसेबिया हों, पेले हों, गरिंचा हों या फिर आजकल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो और रोनाल्डिनियो हों. विश्व कप के दौरान माराडोना का शानदार गोल हो या कार्लोस अल्बर्टो का इटली के ख़िलाफ़ 1970 के फ़ाइनल का गोल हो- सभी की अमिट छाप है फ़ुटबॉल प्रेमियों पर. सभी खिलाड़ियों को स्थान देना हमारे लिए मुश्किल है. आइए नज़र डालें फ़ुटबॉल के कुछ महानायकों पर. | |