तस्वीरों में-  ऐतिहासिक धरोहर है एथेंस
ऐतिहासिक धरोहर है एथेंस
दक्षिण-पूर्वी यूरोप का देश ग्रीस- जिसे हम यूनान के नाम से जानते हैं. वही यूनान जो सिकंदर महान का देश है. यूँ तो ग्रीस लगभग 7000 साल का इतिहास अपने आप में समेटे हुए है लेकिन ईसा से 500 वर्ष पूर्व शुरू होने वाला दौर क्लासिक युग कहलाता है. यह दौर लगभग 150 वर्ष तक चला, जिसमें प्लेटो, सुकरात और अरस्तू, सोफ़ोक्लीज़ जैसे चिंतक और लेखक हुए. पिछले दिनों बीबीसी हिंदी की प्रमुख अचला शर्मा ने एथेंस की यात्रा की. पेश है तस्वीरों के साथ एथेंस का उनका विवरण.
तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें
पीछे  
23456789
  आगे