यूरोपीय संघ ने 1951 में वजूद में आने के बाद अपना आकार छह देशों से बढ़ाकर 15 कर लिया है. एक मई 2004 को यूरोपीय संघ का पाँचवाँ और सबसे बड़ा विस्तार हो रहा है. मध्य यूरोप और भूमध्य सागरीय दस देशों ने अप्रैल 2003 में यूरोपीय संघ में शामिल होने की संधि पर हस्ताक्षर किए थे और एक मई 2004 को ये यूरोपीय संघ में औपचारिक रूप से शामिल भी हो गए.
दो अन्य देश बल्गारिया और रोमानिया भी 2007 में यूरोपीय संघ में शामिल होने की तैयारी में हैं. संभावना ये भी है कि तुर्की भी यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए 2005 में बातचीत शुरू कर सकता है.