![]() | |
![]() 6 अगस्त 1945 को एटम बम की अकल्पित शक्ति के मालूम पड़ने के बाद से तो दुनिया में एक तरह से परमाणु हथियारों की होड़ लग गई. शुरूआत अमरीका ने की जिसके बाद कम-से-कम छह अन्य देशों ने खुले तौर पर परमाणु परीक्षण कर स्वयं को महाशक्तियों की पंक्ति में ला खड़ा किया. इसराइल इस बात से इनकार करता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं. उत्तर कोरिया दावा करता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन इसका कोई ब्यौरा नहीं है. वहीं ईरान पर ये आरोप लगता रहा है कि वह चोरी-छुपे परमाणु हथियार बना रहा है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^वापस ऊपर चलें | |||