| | 
| |
रफ़ाएल नडाल
स्पेन के 19 वर्षीय खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने वर्ष 2005 में फ़्रेंच ओपन टेनिस में पुरुषों का सिंगल्स ख़िताब जीता. फ़ाइनल में नडाल ने अर्जेंटीना के मैरियानो प्यूएर्टा को 6-7, 6-3, 6-1, 7-5 से हराया. अपना पहला ग्रैड स्लैम खेल रहे नडाल पहला सेट हार गए थे लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की.1982 में मैट्स विलेंडर के बाद नडाल अपने पहले ही फ़्रेंच ओपन में ख़िताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने. नडाल माइकल चांग के बाद फ़्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. इसी प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में नडाल ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर को हराया था. 2005 में नडाल ने आंद्रे अगासी को हराकर मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस का भी ख़िताब जीता. | |