![]() | |
![]() ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की शुरुआत पिछले पाँच सालों में ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा है. इंग्लैंड में काउंटी में 20-20 मैचों को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है.
लेकिन क्रिकेट के इस छोटे रूप का विचार न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने 90 के दशक में दिया था. लेकिन मार्टिन क्रो ने जिस छोटे मैच का प्रस्ताव रखा था उसमें कुल 20 ओवर होने थे यानी 10-10 ओवर एक टीम को खेलना होता था. हालाँकि उनका ये विचार कभी भी न्यूज़ीलैंड से बाहर कार्यरूप में नहीं बदल पाया. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^ | |||