News image
एड्स: दुनिया की तस्वीर
News image
 
दुनिया भर में एड्स
 

दुनिया भर में एड्स की स्थिति

दुनिया भर में एड्स

 

दुनिया भर में लगभग चार करोड़ 20 लाख लोग एचआईवी का शिकार हैं.उनमें से भी दो तिहाई तो सहारा से लगे अफ़्रीकी देशों में रहते हैं और उस क्षेत्र में भी जिन देशों में इसका संक्रमण सबसे ज़्यादा है वहाँ हर तीन में से एक वयस्क इसका शिकार है. दुनिया भर में लगभग 14,000 लोगों के प्रतिदिन इसका शिकार होने के साथ ही ये डर बन गया है कि ये बहुत जल्दी ही एशिया को भी बुरी तरह चपेट में ले लेगा.
^^ऊपर चलेंएड्स से जुड़े मुख्य पन्ने पर चलें >>