| चाचा क्रिकेट | |||
![]() | मेरा नाम है अब्दुल जलील लेकिन मैं क्रिकेट की वजह से मशहूर हुआ हूँ इसलिए सब मुझे चाचा क्रिकेट कहते हैं. मैंने पिछले 36 साल में पाकिस्तान के 300-350 मैच देख हैं और दुनिया भर का दौरा किया है. मैंने पहला मैच देखा था 1969 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जिसमें कॉलिन काउड्री उनके कप्तान थे. फिर टीवी की आँख ने मुझे पकड़ा और मेरे नारों ने मुझे मशहूर कर दिया. | ||
तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें | |||||||||||||||
| आगे | ||||||||||||||