News image
अल क़ायदा: समयचक्र
News image
परिचय
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

परिचय

अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के लिए अल क़ायदा को ज़िम्मेदार माना जाता है. माना जाता है कि ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में अल क़ायदा का नेटवर्क दुनिया के कई हिस्सों में फैला हुआ है. अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा का गठन 1988 में हुआ. इसका गठन किया ओसामा बिन लादेन ने. अफ़ग़ानिस्तान से सोवियत सैनिकों की वापसी के बाद अमरीका के समर्थन वाले मुजाहिदीन आंदोलन के अरब लड़ाकों ने अल क़ायदा का गठन किया. अल क़ायदा नेटवर्क ने जेहाद की शुरुआत की.

लेकिन ओसामा बिन लादेन और उनके अल क़ायदा नेटवर्क की सबसे ज़्यादा चर्चा उस समय हुई जब 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हमले हुए. न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अपहृत विमानों से हमला किया गया. एक विमान अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन पर गिरा जबकि एक पेंसिलवेनिया के मैदान में. इस हमले के बाद ही अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध का ऐलान किया.

उसी साल नवंबर में अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक कार्रवाई की गई. अमरीका के निशाने पर थी तालेबान की सरकार जिस पर आरोप थे कि वह अल क़ायदा को प्रश्रय दे रही है. फिर इराक़ पर वर्ष 2003 में हमला शुरू हुआ. आइए नज़र डाले अल क़ायदा और अन्य चरमपंथी गतिविधियों पर.
 
^^पन्ने पर ऊपर जाने के लिए क्लिक करेंबीबीसी हिंदी