| | 
| | कपिल देव
विश्व कप जीत में अगर टीम के खिलाड़ी सेनानी थे तो सेनापति थे कपिल देव. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने हमेशा हमेशा के लिए भारतीय क्रिकेट की दिशा ही बदल दी. 1983 के विश्व कप में कौन भूल सकता है ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ उनकी 175 ( 16x 4, 6x6 ) रनों की नाबाद पारी. 17 रन पर भारत ने पाँच विकेट गंवा दिए थे लेकिन कपिल ने आकर जादुई पारी खेली और भारत को जीत दिलाई. इसी जीत की बदौलत भारत सेमीफ़ाइनल में पहुँचा. फ़ाइनल में कपिल ने मदन लाल की गेंद पर रिचडर्स का बेहतरीन कैच लपका था जिसने एक तरह से फ़ाइनल का रुख़ बदल दिया था. कपिल ने विश्व कप में कुल 303 रन बनाए और 12 विकेट लिए.
| |