| विश्व बाज़ार के भारतीय उस्ताद | |||
![]() | टाटा समूह जब जमशेद जी टाटा ने 1907 में इस्पात कंपनी की आधारशिला रखी होगी, तो शायद उनको भी पता नहीं होगा कि आज़ाद भारत में कंपनी की तस्वीर क्या होगी. आज रतन टाटा की अगुआई में टाटा समूह में 93 कंपनियाँ शामिल हैं जो आईटी, इस्पात, होटल, उपभोक्ता सामान समेत लगभग सभी बुनियादी आर्थिक क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. इस्पात क्षेत्र में दुनिया की 56 वीं कंपनी होते हुए भी इसने एंग्लो-डच कंपनी कोरस को ख़रीद कर नया मुकाम हासिल किया है. अब यह दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बन गई है. (सभी विवरण-आलोक कुमार से) | ||
तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें | |||||||||||||||||||||
| अगली | ||||||||||||||||||||