![]() | |
![]() वर्ष 2005 खेल की दुनिया में कई शानदार उपलब्धियाँ लेकर आया. क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सर्वकालीन महान खिलाड़ी सुनील गावसकर के शतकों की संख्या को पार करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया तो शेन वॉर्न पहले ऐसे खिलाड़ी बनें, जिन्होंने 600 विकेट लेने का गौरव हासिल किया. ऐशेज़ सिरीज़ इंग्लैंड के लिए उपलब्धियाँ लेकर आया तो भारत ने अपनी धरती पर ही सही श्रीलंका को 6-1 से हराकर अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल की.
फ़ुटबॉल की दुनिया में ब्राज़ील का दबदबा क़ायम रहा. ब्राज़ील ने इस साल कन्फ़ेडरेशंस कप जीता और अगले साल जर्मनी में होने वाले फ़ुटबॉल विश्व कप के लिए उसे ख़िताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. जर्मनी में अगले साल होने वाले विश्व कप के मुक़ाबले के लिए ड्रॉ भी निकला जा चुका है. ब्राज़ील के रोनाल्डिनियो ने इस साल क्लब फ़ुटबॉल की दुनिया में अपना दबदबा क़ायम रखा और लगातार दूसरे साल फ़ीफ़ा की ओर से साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी हासिल किया. टेनिस में पुरुषों के वर्ग में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर चमके और ख़ूब चमके. लेकिन साल के आख़िर में उन्हें अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन ने हराकर उनका विजय रथ रोक लिया. फिर भी फ़ेडरर ने लगातार दूसरे साल विंबलडन और यूएस ओपन जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. फ़ेडरर के साथ-साथ महिलाओं के वर्ग में वीनस विलियम्स ने भी अपना जलवा दिखाया. लेकिन उन्हें नंबर वन की दौड़ में वे आगे नहीं आ पाई. यह स्थान लिंडसे डेवेनपोर्ट के पास ही रहा. मारिया शरापोवा ने कुछ समय के लिए ही सही नंबर वन स्थान हासिल कर एक नई उपलब्धि हासिल की. साथ ही बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन और किम क्लाइस्टर्स- दोनों ने अपने-अपने चोट से उबरते हुए एक-एक ग्रैंड स्लैम जीता. ख़ासकर किम क्लाइस्टर्स की वापसी को देखने लायक थी. फ़्रांस की मेरी पियर्स ने भी वापसी की कोशिश तो की और दो प्रतियोगिताओं के फ़ाइनल तक जगह भी बनाई लेकिन आख़िरकार हार गईं. भारत की सानिया मिर्ज़ा के लिए भी यह साल ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर आया. ऑस्ट्रेलिया ओपन से हुई अच्छी शुरुआत यूएस ओपन में भी जारी रही. सानिया ने हैदराबाद ओपन जीतकर पहली बार कोई डब्लूटीए प्रतियोगिता जीतने का गौरव हासिल किया. उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया. लेकिन विवादों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. कभी उनकी स्कर्ट को लेकर तो कभी विवाह पूर्व संबंधों पर उनके बयान को लेकर बवाल भी मचा. इसके अलावा भी कई रोचक घटनाएँ हुई, रिकॉर्ड बनें. आइए साल भर की खेल जगत की घटनाओं का लेखा-जोखा देखें. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^ऊपर चलें | |||