मनोरंजन की दुनिया 2003 में
मनोरंजन की दुनिया 2003 में
मनोरंजन की दुनिया के लिए वर्ष 2003 उथल-पुथल से भरा रहा. वे चाहे फ़िल्में हों या संगीत जगत. कई लोग सुर्ख़ियों मे रहे. कुछ सम्मानित होकर तो कुछ विवादों से घिरे हुए. ऐश्वर्या राय का कान्स फ़िल्म समारोह की जूरी में शामिल होना और 'देवदास' का ऑस्कर के लिए भेजा जाना मनोरंजन क्षेत्र का सम्मान था तो दलेर मेंहदी और माइकेल जैकसन जैसी शख़्सियतों पर आरोपों की छाया मंडराती रही. प्रस्तुत है 2003 की ऐसी ही कुछ प्रमुख घटनाएँ...
  
23456789101112