मुज़फ़्फ़राबाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी है जो झेलम और नीलम नदी के संगम पर बसा है. सुल्तान मुज़फ़्फ़र ख़ान ने इसे बसाया था इसलिए इसका नाम मुज़फ़्फ़राबाद है. मुज़फ़्फ़राबाद की आबादी लगभग 11 लाख है. 'आज़ाद कश्मीर' कहे जाने वाले इस हिस्से की संसद और सुप्रीम कोर्ट यहीं स्थित है. इस ऐतिहासिक शहर में दो गुरूद्वारे और कई हिंदू मंदिर भी हैं. आज़ादी से पहले यहाँ काफ़ी बड़ी हिंदू और सिख आबादी रहती थी. मुज़फ़्फ़राबाद सड़क से रावलपिंडी से जुड़ा हुआ है और श्रीनगर से भी, लेकिन श्रीनगर जाने वाली सड़क को नियंत्रण रेखा बीच से काटती है और यह सड़क आज़ादी के बाद से कभी पूरी तरह इस्तेमाल नहीं हुई.