![]() | लोगों की राय पढ़ने के लिए नंबरों पर क्लिक करें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
![]() | रोजगार गारंटी कानून बनाऊँगा. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हो रहे चुनाव के बीच हमने देश के अलग-अलग कोने में मतदाताओं से पूछा कि अगर वे ख़ुद अपने क्षेत्र के सांसद हो जाएँ तो क्या करना चाहेंगे. पाणिनी आनंद ने जायज़ा लिया राजस्थान के आम लोगों का. 'अपने क्षेत्र की जल संकट की समस्या का निवारण करूँगा क्योंकि अब तक जो भी कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चुने गए, उन्होंने गंभीरता से इस दिशा में कोई काम नहीं किया है. लोग प्यासे हैं और जानवर पानी के अभाव में मर रहे हैं.दूसरा जिस तरह का अकाल और बेरोजगारी है, उसके लिए मैं एक रोज़गार गारंटी क़ानून बनाऊँगा'. भंवर मेघवंशी, भीलवाड़ा | |||
| ^^हिंदी | |||