![]() | ||
![]() 26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया में ज़बरदस्त भूकंप आया. पिछले 40 सालों में ये सबसे शक्तिशाली भूकंप था. इस भूकंप से समुद्र में ज़बरदस्त लहरें उठीं जो पूरे हिंद महासागर में फैल गईं. इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप से लेकर अफ़्रीका में सोमालिया तक के तटीय इलाकों में करीब दो लाख लोग मारे गए और हज़ारों लोग बेघर हो गए. लहरें आईं और कुछ ही घंटों में चली भी गईं लेकिन पीछे छोड़ गई बर्बादी का वो मंज़र जो शायद लोगों ने पहले न कभी देखा था न सुना था. आइए जानते हैं कब-कब क्या-क्या हुआ. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^पन्ने पर ऊपर जाने के लिए क्लिक करें | |||