![]() | |
![]() भारत के साथ साथ उसके पड़ोसी देशों में ख़ासी हलचल रही.
पाकिस्तान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली ने युद्धविराम का प्रस्ताव रख कर चौंका दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा पर ईद के दिन से 'एकतरफ़ा जंगबंदी' करने का ऐलान कर दिया. उसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा और सियाचिन में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम लागू करने का प्रस्ताव रखा और ये प्रभावी हो गया. श्रीलंका श्रीलंका में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के तीन मंत्रियों को बर्ख़ास्त करने के साथ-साथ संसद को निलंबित कर देने से राजनीतिक संकट खड़ा हो गया. उसके बाद राष्ट्रपति कुमारतुंगा और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के बीच कई बार बातचीत हुई लेकिन दोनों के आपसी रिश्तों में सुधार दिखाई नहीं दे रहा. इस खींचतान के कारण तमिल छापामारों से शांतिवार्ता का मामला लटकता नज़र आ रहा है. नेपाल नेपाल की राजनीति में ये दौर काफ़ी अस्थिरता का रहा. इस साल वहाँ कई प्रधानमंत्री आए-गए. एक ओर तो राजनीतिक अस्थिरता रही तो दूसरी ओर माओवादी विद्रोहियों के साथ युद्धविराम को लेकर आँख-मिचौली का खेल चलता रहा. बांग्लादेश बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन और विवाद दोनों जैसे एक साथ जुड़ गए हैं. उनकी नई क़िताब 'का' पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इस आत्मकथा ने साहित्यिक हलक़ों में बवाल मचा दिया है. अफ़ग़ानिस्तान अफ़ग़ानिस्तान में कबायली सरदारों की परंपरागत महासभा लोया जिरगा की बैठक में देश के संविधान की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित हुई. इस दौरान पर्दे की पीछे काफ़ी जोड़तोड़ चली. दूसरी ओर अमरीकी और नवगठित अफ़ग़ान सेना पर तालेबान समर्थकों के हमलों की लगातार ख़बरें आती रहीं. सबसे दुखद बात ये थी कि अमरीकी निशाना चूकने की घटनाएँ भी जारी रहीं और इन घटनाओं में अनेक बच्चों ने अपनी जानें गवाईं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^ऊपर चलें | |||