![]() | ||
![]() विश्व की महाशक्ति कहा जाने वाला अमरीका देश...ज़ाहिर है जब सबसे शक्तिशाली देश में उसके मुखिया चुनने के लिए चुनाव होता है तो दुनिया भर की नज़रें उस पर टिकी रहती हैं. अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव चार नवंबर 2008 को होना है. हांलाकि इसकी प्रक्रिया लगगभ एक साल से चल रही है.
राष्ट्रपति चुनाव में दो मुख्य उम्मीदवार हैं- रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा. इसके अलावा कुछ अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं. हर उम्मीदावर के अपने-अपने मज़बूत और कमज़ोर पक्ष हैं, सबकी अलग-अलग पृष्ठभूमि है और भविष्य के लिए सबकी अलग-अलग योजनाएँ हैं. अगले कुछ पन्नों में नज़र डालते हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर. आलेख: वंदना, बीबीसी संवाददाता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ^^पिछले लेख पर वापस जाएँ | |||