News image
कैसे मुद्दे कैसी सोच
News image
प्रमुख मुद्दे
 
 
 
 
 
 
 
 
 
प्रमुख मुद्दे

प्रमुख मुद्दे

 

अमरीकी चुनाव में इस बार मुद्दे कई तरह के हैं. इनमें कई मुद्दे अंतरराष्ट्रीय हैं तो कई घरेलू महत्व के. एक तरफ़ इराक़ पर हमले का निर्णय सही था या ग़लत ये सवाल अहम है तो दूसरी ओर ये सवाल भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि अमरीका में नौकरियों की घटती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए कौन क्या करता है.

एक तरफ़ यहाँ अगर आतंकवाद के विरूद्ध अमरीका की लड़ाई विकट प्रश्न है तो दूसरी तरफ़ ये प्रश्न भी उतनी ही अहमियत रखता है कि अमरीका के बढ़ते बजट घाटे के लिए किसने क्या उपाय सोच रखा है.

अमरीकी जनता इसी तरह के विभिन्न मुद्दों की कसौटी पर दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को परख रही है. इन्हीं मुद्दों से अमरीकी मतदाता ये तय करेंगे कि व्हाइट हाउस का मुखिया बदला जाए या नहीं.

आइए जानते हैं कि ये प्रमुख मुद्दे हैं क्या और उनपर प्रमुख दावेदारों की सोच क्या है.
 
^^ऊपर चलेंअमरीका चुनाव विशेष