 |  | हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता अमिताभ बच्चन फ़िल्म करियर में अपने 40 साल पूरे कर रहे हैं. सुपरस्टार, शहंशाह, बिग बी, महानायक.. न जाने कितने नामों से लोग उन्हें जानते हैं. साठ के दशक में दुबला-पतला सा एक युवक बुलंदियों पर पहुँचने की हसरत लिए मुंबई पहुँचा, संघर्ष के दौर से गुज़रा और फिर देखते ही देखते उस शिखर पर जा पहुँचा जहाँ तक पहुँच पाना अगर नामुमिकन नहीं तो मुश्किल ज़रूर है. आइए तस्वीरों के ज़रिए अमिताभ बच्चन के फ़िल्मी जीवन के पहले पड़ाव पर एक नज़र डालते है-1969 से 1990 तक. आलेख- वंदना, बीबीसी संवाददाता
|  |