![]() | हमले के बारे में जानने के लिए क्लिक करें | |||||||||||||||||||||||||||||||||
|
![]() | उत्तरी टॉवर पर हमला 08:46 बजे उत्तरी टॉवर पर हमला बोस्टन से आ रही अमरीकी एयरलायंस का विमान 11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टॉवर से जा टकराया. उस समय स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह के 08.46 बजे थे. यह विमान टॉवर के 95वें और 103वें फ़्लोर के बीच टकराया. दोनों टॉवर में उस समय हज़ारों की संख्या में लोग अपने कामकाज के लिए मौजूद थे. क़रीब 80 शेफ़, वेटर और कर्मचारी 106वें फ़्लोर पर स्थित वर्ल्ड रेस्टोरेंट में मौजूद थे. क्रैश ज़ोन में काम कर रहे लोगों की तो तुरंत ही मौत हो गई. लेकिन जो लोग क्रैश ज़ोन के ऊपरी फ़्लोर पर काम कर रहे थे, उनके लिए भी बच निकलने का कोई रास्ता नहीं था. | |||
| ^^ऊपर चलें | |||