News image
मुख्य उम्मीदवार
News image
उम्मीदवारों का परिचय
 
 
 
 
 
 
 
अमरीका चुनाव विशेष

रणभूमि के योद्धा

 

चुनाव वैसे होते तो अमूमन हर देश में हैं मगर बात अमरीका की हो तो कुछ अलग हो जाती है. इस वर्ष अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया टकटकी लगाए बैठी है.

कम-से-कम इस वर्ष तो ऐसा ही लग रहा है क्योंकि ये चुनाव केवल व्हाइट हाउस की चौखट पार कर राष्ट्रपति के तख़्त पर बैठने की लड़ाई नहीं रह गई है, वह एक विचारधारा की लड़ाई का रूप ले चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर पैनी नज़र रखनेवाले समीक्षक और दुनिया की हलचलों की निगरानी करनेवाली मीडिया अमरीकी चुनाव के खेल और इसके खिलाड़ियों पर नज़र रख ही रही है.

लेकिन समाचारों में ज़रा-सी भी रूचि रखनेवाले एक आम आदमी के लिए भी इस बार एक सवाल रोमांच का विषय बन चुका है.

वह सवाल है - बुश की गद्दी बचती है या नहीं? बुश की ललकार में दम है या केरी की दलील पक्की है?

अमरीका की चुनावी रणभूमि में विजय किस योद्धा की होती है इसका निर्णय तो अमरीकी जनता दो नवंबर को करेगी मगर उससे पहले आइए ज़रा परखा जाए कि ये योद्धा हैं कौन और किस-किस पड़ाव से होते हुए पहुँचे हैं राष्ट्रपति चुनाव की रणभूमि में.
 
^^ऊपर चलेंअमरीका चुनाव विशेष