तस्वीरों में-  क्या कहते हैं कुछ अहम चेहरे..?
क्या कहते हैं कुछ अहम चेहरे..?
सोनिया गांधी
मैं इस जनादेश के लिए भारत के लोगों का धन्यवाद व्यक्त करती हूं. लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास जताया है. लोगों को मालूम है कि उनके लिए क्या अच्छा है और उन्हें मालूम है कि किसे चुनना उनके लिए सही है. वर्ष 2004 में हमने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में लोगों से जो वादे किए थे, उस क्रम को आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा.
मैंने, राहुल और पार्टी ने बार बार मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद पर आने की बात कही है. राहुल कैबिनेट में आएं कि नहीं, ये प्रधानमंत्री तय करें.
तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें
पिछली  
23456789
  अगली