तस्वीरों में-  भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के जाने पहचाने सक्रिय नेता
मुफ़्ती मोहम्मद सईद
मुफ़्ती मोहम्मद सईद
मुफ़्ती मोहम्मद सईद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सस्थापक-पेट्रन और फ़ारूक़ अब्दुल्ला के कट्टर विरोधी हैं. नेशनल कॉन्फ़्रेंस से 1950 में 14 वर्ष की उम्र में राजनीति शुरु कर, वे 1959 में डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्फ़्रेंस से होते हुए 1965 में कांग्रेस पहुँचे. वे 1987 तक कांग्रेस में रहे.

वर्ष 1987 में वे वीपी सिंह के साथी बने. जब 1989 में उनकी बेटी रूबिया सईद के अपहरण के बाद चरमपंथियों की माँगें मानी गईं तो गृह मंत्री सईद की आलोचना हुई. उन्होंने 1999 में पीडीपी का गठन किया. वे 2002-2005 तक पीडीपी-कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रहे.
तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें
पिछली  
23456789
  अगली