News image
कश्मीरी नेताओं की राय
News image
कश्मीर गोलमेज़ सम्मेलन
 
 
 
 
 
 
 
 
कश्मीर गोलमेज़ सम्मेलन के मौक़े पर कड़ी सुरक्षा
कश्मीर गोलमेज़ सम्मेलन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीर समस्या पर 24-25 मई को श्रीनगर में एक गोल मेज़ सम्मेलन बुलाया जिसमें प्रधानमंत्री ख़ुद भी मौजूद थे. पृथकतावादी संगठनों के गठबंधन हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस ने इस गोल मेज़ सम्मेलन में भाग लेने से इनकार कर दिया, फिर भी हुर्रीयत कॉन्फ्रेंस के नेता मीर वाईज़ उमर फ़ारूक़ ने प्रधानमंत्री से अकेले में बातचीत करने की मंशा ज़ाहिर की थी.
इस अवसर पर बीबीसी ने भारतीय कश्मीर के कई नेताओं से अपने विचार सामने रखने का निमंत्रण दिया. कई नेता काफ़ी व्यस्त थे इसीलिए वे इस विषय पर हमें अपना आलेख नहीं भेज सके. फिर भी बीबीसी के इस निमंत्रण पर कई नेताओं ने अपने पक्ष सामने रखते हुए अपने लेख हमें भेजे.
हमने उनके आलेखों को यहाँ संकलित किया है. बीबीसी का उन नेताओं के विचारों से सहमत होना ज़रूरी नहीं है.
(बीबीसी उर्दू डॉट कॉम से साभार)
 
^^पन्ने पर ऊपर जाने के लिए क्लिक करें