News image
यूरो कप का इतिहास
News imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews imageNews image
 पिछला1964196819721976198019841988199219962000अगला 

 हेनरी डेलॉने
 
1960--फ्रांस

 

विजेता--सोवियत संघ

उपविजेता--यूगोस्लाविया

1960 में जब यूरो कप शुरू हुआ तो उस समय इस प्रतियोगिता का नाम यूरोपीय नेशंस कप था. प्रतियोगिता के पीछे मुख्य हाथ था फ्रेंच फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के सचिव हेनरी डेलॉने का. मगर शुरू में राह कठिन थी और इंग्लैंड, पश्चिम जर्मनी और इटली जैसी टीमों के अनिच्छा दिखाने पर लगने लगा जैसे 16 टीमों का जुटना भी मुश्किल हो जाएगा. मगर आख़िरी लम्हों में कुछ टीमें आगे आईं और प्रतियोगिता संभव हो सकी. प्रतियोगिता पर राजनीतिक बादल भी छाए. स्पेन ने सोवियत संघ से खेलने से मना कर दिया और प्रतियोगिता से बाहर हो गया.
 
^^ऊपर चलेंमुख्यपृष्ठ पर चलेंयूरो 2004 विशेष