सिर्फ़ लाइक से फ़ेसबुक बहुत कुछ जान लेता है

इमेज स्रोत, EPA

पिछले महीने पहली बार किसी एक दिन में 100 करोड़ लोगों ने फ़ेसबुक पर लॉग इन किया. फ़ेसबुक पर दुनिया भर के अब कडरीब डेढ़ अरब लोग रजिस्टर हो चुके हैं.

किसी भी दोस्त की फ़ेसबुक पोस्ट को लाइक करना बहुत ही आम बात है.

लेकिन जब दुनिया भर के करोड़ों लोग किसी पिक्चर या इवेंट पर अपनी लाइक की मुहर लगाते हैं तो ये क्या कहता है. अगर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज की मानें तो सिर्फ़ लोगों के लाइक करने से उनके बारे में काफ़ी कुछ पता चलता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज का मैजिक सॉस टूल (http://applymagicsauce.com) ये बता सकता है कि आप पुरुष हैं या महिला, आपका धर्म क्या है, आपकी राजनितिक विचारधारा क्या है और उसके अलावा बहुत कुछ और.

(http://applymagicsauce.com) पर जाकर आपको 'Predict my profile' पर क्लिक करना होगा. उसके बाद 'Try it now' को चुन लीजिए. इस ऐप को काम करने के लिए आपके अपने फ़ेसबुक के लाइक्स के बारे में जानकारी लेने की इजाज़त देनी पड़ेगी. कुछ सेकंड इंतज़ार कीजिए और उसके बाद अपने बारे में जान लीजिए.

हर फ़ेसबुक इस्तेमाल करने के बारे में यह पूरी तरह सही नहीं हो सकता है लेकिन ज़्यादातर मामलों में आप देखेंगे कि मैजिक सॉस आपके बारे में सही बता सकता है.

खेल-खेल या हंसी मज़ाक़ में ये सब तो ठीक तो है लेकिन यही अगर किसी कंपनी को आपके बारे में जानना होगा तो कितना आसान है, अब उसका अंदाज़ा आप लगा सकते हैं.

संदेश साफ़ है--अपने बारे में ऑनलाइन जितनी कम जानकारी दीजिए, उतना ही अच्छा होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)