तस्वीरें- 'ट्रंप, क्या आपके पास हैं विज्ञान के शिक्षक?'

शनिवार को अर्थ डे पर दुनिया के कई शहरों में 'मार्च फॉर साइंस' रैलियों का आयोजन हुआ.

अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मेक्सिको शहर में रैली के दौरान एक व्यक्ति के प्लेकार्ड पर लिखा है, 'जिस देश में विज्ञान, शोध और शिक्षा नहीं वो दूसरों पर निर्भर बन जाता है.'
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मेक्सिको शहर में आयोजित एक रैली में यह व्यक्ति एक समुद्री जीव के आकार की हैट पहने हुए है.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक रैली में ये बच्ची अमरीकी राष्ट्रपति से पूछ रही है, 'मेरे पास विज्ञान के शिक्षक हैं, क्या आपके पास हैं'.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, डोनल्ड ट्रंप को 'बायो फूल' कहने वाले इस पोस्टर में लिखा है, 'जो भी विज्ञान जानता है वो इतना उलझा हुआ नहीं हो सकता.' लॉस एंजेलिस शहर में आयोजित साइंस मार्च का नज़ारा.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में रैली में शामिल कुछ लोगों ने वैज्ञानिकों नील देग्रास टायसन और बिल नाए की तस्वीरों वाले कपड़े पहने.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये है सैंटियागो शहर में आयोजित रैली का नज़ारा.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के मैनहैटन में हुई रैली में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भेष में एक व्यक्ति नज़र आए.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मैनहैटन की सड़कों पर ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारी.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लंदन के वेस्टमिंस्टर में भी लोग प्लेकार्ड लिए सड़कों पर उतरे. उनका संदेश था, चुप रहने की बजाय विज्ञान पर भरोसा करने का वक़्त आ गया है.
अर्थ डे पर मार्च फॉर साइंस रैली

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लंदन के साइंस म्यूज़ियम के सामने भी लोग इकट्ठा हुए.