भारत- पाकिस्तान तनाव: अब तक क्या क्या हुआ है?
पुलवामा में सीआरपीएफ़ काफ़िले पर हुए हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों पर कार्रवाई की. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
टाइमलाइन में अब तक की अहम घटनाएं:
- 14 फरवरी2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन से सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ़) के काफ़िले पर हमला किया, जिसमें 40 जवान मारे गए. जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. - 17 फरवरी2019
पाकिस्तान ने सलाह मशविरे के लिए नई दिल्ली स्थित दूतावास से उच्चायुक्त को वापस बुलाया. - 18 फरवरी2019
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में चरमपंथियों के साथ संघर्ष में कम से कम नौ लोगों की मौत, इसमें भारतीय सेना के चार जवान और एक पुलिस कांस्टेबल शामिल. ये संघर्ष तब शुरू हुआ जब इलाके में चरमपंथियों ने अपने ठिकाने बना लिए. - 19 फरवरी2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप न लगाए. उन्होंने भारतीय अधिकारियों से यह भी कहा है कि वो ऐसी जानकारी शेयर करें ताकि वह कार्रवाई कर सके. उन्होंने यह भी कहा, अगर आपको यह लगता है कि आप पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो पाकिस्तान सोचेगा नहीं, बल्कि जवाब देगा. - 22 फरवरी2019
भारत की सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कश्मीरियों, ख़ास तौर पर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें पुलवामा के हमले का बदला लेने के लिए हमलों का शिकार न बनाया जाए. - 24 फरवरी2019
जम्मू और कश्मीर के कुलगाम ज़िले में सुरक्षा बल के जवानों के साथ चरपमंथियों के बीच मुठभेड़. जैश-ए-मोहम्मद के तीन चरमपंथी मारे गए जबकि दो जवानों की मौत हुई. - 26 फरवरी2019
भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) के आसपास बने जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर कार्रवाई करने का दावा किया. भारतीय वायुसेना के मुताबिक ये नॉन मिलिट्री कार्रवाई थी जो हमले की आशंका को रोकने के लिए की गई. दावे के मुताबिक भारत ने हमले में मिराज 2000 फ़ाइटर विमानों के साथ सुखोई सुयू-30 का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने किसी भी तरह के नुकसान से इनकार किया. - 27 फरवरी2019
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस को बताया कि हवाई संघर्ष में मिग-21 का नुकसान हुआ है और भारतीय वायुसेना का एक पायलट 'लापता' है. भारत ने पाकिस्तानी वायु सेना के फ़ाइटर विमान को मार गिराने का दावा किया. - 28 फरवरी2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने 'शांति की ओर कदम बढ़ाते हुए' पकड़े गए भारतीय पायलट की रिहाई की घोषणा की.
क्रेडिट
प्रोड्यूसर: महिमा सिंह
डेवलपर ओलवाले मालोमो, ध्रुव नेनवानी
फ़ोटो क्रेडिट: गेटी इमेजेज
More from BBC News
