
लाइव: गुजरात चुनाव के नतीजे
कुल 182 विधानसभा सीटें, पहले चरण के मतदान में 68 फ़ीसदी वोट पड़े. ये आंकड़ा 2012 की तुलना में 2.7% कम था. दूसरे चरण में 14 ज़िलों में 851 उम्मीदवार मैदान पर थे. कुल 68.7% मतदान हुआ. ये आंकड़ा भी 2012 की तुलना में 2.6% कम रहा. 14 दिसंबर को मतदान ख़त्म हुआ और 18 को नतीजे आएंगे. गुजरात की सभी सीटों के चुनावी नतीजों के ताज़ा अपडेट के लिए बने रहिए बीबीसी हिन्दी के साथ.
यहां दिए गए सीटों के आंकड़े राज्य में कुल जीती गई सीटें हैं. क्योंकि कुल वोटों की संख्या चुनाव आयोग की वेबसाइट के जरिए अपडेट हो रही है, ऐसे में यहां भी राजनीतिक दलों को मिलने वाले वोट अपडेट होंगे. स्रोत: चुनाव आयोग
कुल जीती गई सीटें
Please wait while we fetch the data