|
एग्जिट पोल: यूपीए को हल्की बढ़त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में विभिन्न मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव में सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंध (यूपीए) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (एनडीए) गठबंधन के बीच काँटे का मुक़ाबला है लेकिन यूपीए थोड़ा आगे है. हालाँकि एग्जिट पोल में जताई गई संभावनाओं और वास्तविक नतीजों में असमानता हो सकती है. सभी चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार, झारखंड, असम और गुजरात में एनडीए की सीटें बढ़ने की संभावना है जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में वो पिछला प्रदर्शन दोहराने की स्थिति में दिखाई दे रही है.
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कारण पश्चिम बंगाल में यूपीए को फ़ायदा मिलने की संभावना है जबकि वाम मोर्चे को नुकसान हो सकता है. कांग्रेस पार्टी को उड़ीसा और राजस्थान में भी ज़्यादा सीटें मिलने की संभावना है. सभी एग्जिट पोल में कहा गया है कि तमिलनाडु में सत्तारुढ़ डीएमके गठबंधन को ख़ारिज नहीं किया जा सकता, हालाँकि उसे काफ़ी सीटों का नुकसान हो सकता है और अन्नाद्रमुक की सीटें बढ़ सकती हैं. सबसे ज़्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के बारे में अनुमान लगाया गया है कि वहां कांग्रेस और भाजपा दोनों की सीटें बढ़ सकती हैं, हालाँकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सबसे आगे रहेगी. यहां समाजवादी पार्टी को नुकसान हो सकता है. यूपीए आगे समाचार चैनल न्यूज़ एक्स और स्टार न्यूज़- एसी नीलसन के एग्जिट पोल के अनुसार यूपीए को 202 सीटें मिलेंगी, जिनमें से 157 कांग्रेस की होंगी. वहीं, एनडीए को 198 सीटें मिलेंगी जिनमें से भाजपा की 154 सीटें हो सकती हैं. हेडलाइंस टुडे के मुताबिक कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 191 सीटें और भाजपा नीत गठबंधन को इससे 11 सीटें कम यानी 180 सीटें मिलने की संभावना है. इसमें वाम मोर्चे की सीटें इस बार 60 से घटकर 38 रह जाने का अनुमान है. इंडिया टीवी के मुताबिक यूपीए की सीटें 195 से 227 के बीच रहने का अनुमान है. इनमें कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और लोकजनशक्ति पार्टी की संभावित 32 सीटें शामिल हैं. इस चैनल ने एनडीए को 189 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. यूटीवी आई चैनल ने यूपीए और चौथे मोर्चे में शामिल लेकिन यूपीए के साथ होने का दावा करने वाले सपा, लोजपा और राजद को मिलाकर 227 सीटों का अंदाज़ लगाया है. वहीं, एनडीए को 189 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 145 और भाजपा को 138 सीटें मिली थीं. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||