|
मायाबेन ने आत्मसमर्पण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात सरकार में मंत्री डॉक्टर मायाबेन कोडनानी ने हाई कोर्ट में अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज हो जाने के बाद विशेष जाँच दल (एसआईटी) के सामने समर्पण कर दिया है. शुक्रवार को गुजरात हाई कोट ने मायाबेन कोडनानी की अर्ज़ी ख़ारिज कर दी थी जिसके तुरंत बाद उन्होंनें अपने पद से इस्तीफ़ दे दिया था. और फिर दोपहर में एसआईटी के सामने समर्पण भी कर दिया. मायाबेन प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा के साथ-साथ महिला और बाल विकास राज्य मंत्री थीं. वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान मायाबेन पर नरोडा पाटिया में दंगा पर उतारु भीड़ को उकसाने का आरोप है. मायाबेन के साथ भूतपूर्व विश्व हिंदू परिषद के नेता डी एच वाघले ने भी एसआईटी के समाने समर्पण किया है. उन पर भी दंगा पर उतारु भीड़ को उकसाने का आरोप है. गोधरा कांड के बाद नरोडा पाटिया और नरोडा गाम में हुई हिंसा में 95 लोग मारे गए थे. गंभीर आरोप गुजरात सरकार ने हाई कोर्ट में दायर हलफ़नामे में कहा है कि मायाबेन कोडनानी ने लोगों को हथियार भी बाँटे थे. ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में हुए दंगों में से नौ जगहों की जाँच दोबारा करने के लिए विशेष जाँच दल (एसआईटी) के गठन किया है. एसीआईटी मायाबेन कोडनानी को नरोडा पाटिया में हुई हिंसा के मामले में गिरफ़्तार करना चाहता है, और इसी से बचने के लिए मायाबेन ने होई कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दाख़िल की थी. पूरा मामला नरोडा पाटिया में हुई हिंसा के मामले में उन्हें अभियुक्त बनाया गया पर निचली अदालत ने उन्हें अग्रिम ज़मानत दे दी. जब इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई तो सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया. एसआईटी के सामने सरकार ने हलफ़नामा दाख़िल किया जिसमें कहा गया है-'मायाबेन कोडनानी उग्र भीड़ का नेतृत्व कर रही थी.' उस दौरान वे इलाक़े की विधायक थी. हलफ़नामे में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से यह भी ज़िक्र है कि मायाबेन कोडनानी ने अपनी पिस्तौल से फ़ायरिंग भी की. एक और बयान के मुताबिक़ वो कार से घटना स्थल पर पहुँची और लोगों में तलवारें बाँटी. इस मामले में एसआईटी ने पहले उन्हें फ़रार घोषित किया तो माया कोडनानी गायब रहीं और फिर उसी समय दिखीं जब निचली अदालत ने उन्हें अग्रिम ज़मानत दी. | इससे जुड़ी ख़बरें दंगे पर हलफ़नामे में मंत्री का नाम21 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अपनी जड़ों की पहचान | भारत और पड़ोस गोधरा मामले में ज़मानत | भारत और पड़ोस बेकरी कांड के अभियुक्त बरी | भारत और पड़ोस मुसलमानों में चिंता की लहर | भारत और पड़ोस अहमदाबाद के मुस्लिम भयभीत | भारत और पड़ोस अभियुक्तों को ज़मानत नहीं | भारत और पड़ोस गोधरा की बरसी: कड़ी सुरक्षा | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||