|
मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े पर केंद्रित कार्यक्रम 'आजकल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने राष्ट्र के नाम संदेश में अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है. अपनी इस घोषणा के साथ परवेज़ मुशर्रफ़ ने पिछले कई दिनों से चली आ रहीं अटकलों को खत्म किया. देश को सीधे संबोधित करते हुए परवेज़ मुशर्रफ़ ने स्पष्ट किया कि उनका फ़ैसला देश हित में लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश के लिए लड़ते हुए उन्होंने अपनी जान को बार-बार दाँव पर लगाया और कहा कि उनके प्रतिद्वंदी उन पर ग़लत आरोप लगाते रहे हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा," गठबंधन सरकार मुझे एक समस्या मानती रही और मेरे खिलाफ़ महाअभियोग चलाना चाहती थी. " राष्ट्रपति का कहना था कि उनके खिलाफ़ मामला दर्ज करना तो संसद का अधिकार है पर साथ ही कहा कि उनके खिलाफ़ एक भी आरोप साबित नहीं हो सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ का इस्तीफ़ा, सूमरो कार्यवाहक राष्ट्रपति18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस क्या याद रखा जाएगा मुशर्रफ़ को?18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस सियासत का माहिर जनरल18 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||